Parliament Winter Session: लोकसभा के विंटर सेशन की शुरुआत ही चर्चा में है। स्पीकर ओम बिर्ला (Om Birla) ने सीट पर बैठते ही विपक्ष को चेतावनी दी, “नारे नहीं लगाओ तो उचित रहेगा।” यह बयान संसद में शांति और अनुशासन बनाए रखने की जरूरत को उजागर करता है। विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच संभावित बहस और राजनीतिक टकराव को लेकर यह बयान महत्वपूर्ण है। देखें वीडियो.
#ParliamentWinterSession #OmBirla #RahulGandhi #loksabha #parliamentwintersession #pmmodi #parliamenthungama
~HT.96~