बरी मस्जिद पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने की घोषणा करने वाले टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने इस बार पुलिस को बड़ी धमकी दे दी है। उनके मुताबिक अगर प्रशासन ने उनके मंसूबों पर रोक लगाने की हिम्मत की तो कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाएगी। अब हुमायूं कबीर के बयान पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, वो इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष के नेता हुमायूं कबीर के बयान को गलत न बताकर मस्जिद बनने का समर्थन कर रहे हैं।
#WestBengalBabriMasjid, #westbengalbabrivivad, #humayunkabirnewdrama, #humayunkabirnewthreat, #humayunkabirthreatensbengalpolice