आज यानी 1 दिसंबर से LPG कीमतों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। साल के आखिरी महीने की शुरुआत कमर्शियल LPG सिलेंडर पर राहत की खबर लेकर आई है, जहां लगातार दूसरे महीने कीमतों में कटौती की गई है। इस बार कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ है। हालांकि, घरेलू LPG उपभोक्ताओं को अभी भी किसी बदलाव का इंतजार है, क्योंकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई कमी नहीं की गई है। इंडियन ऑयल की नई रेट लिस्ट में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में कमर्शियल गैस की ताजा कीमतें जारी की गई हैं, जो अब पिछले महीने की तुलना में और कम हो गई हैं। दो महीने में कुल 15 रुपये की कटौती ने कमर्शियल सेक्टर की ऑपरेशनल कॉस्ट पर थोड़ा असर जरूर डाला है, लेकिन घरेलू रसोई के बजट में अभी कोई राहत देखने को नहीं मिली है।
#LPGUpdate#LPGPriceToday#GasCylinderPrice
#CommercialLPG#DomesticLPG#LPGPriceCut
#1DecemberUpdate#IndianOilRates#GasCylinderRate#LPGNews#PetrolDieselGasUpdate
#BusinessNews#KitchenBudget#LPGRateCut
#TrendingNews
~HT.178~GR.122~