Russia Ukraine War: काला सागर में रूसी तेल टैंकर विराट पर हुए दोहरे ड्रोन हमले ने रूस-यूक्रेन युद्ध को नए तनावपूर्ण मोड़ पर पहुँचा दिया। यूक्रेन (Ukraine) ने आधुनिकीकृत “सी बेबी” समुद्री ड्रोन से इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी लेते हुए रूस (Russia) की शैडो फ्लीट पर सीधा प्रहार किया है। हमला भले सीमित नुकसान वाला रहा हो, लेकिन इसका रणनीतिक संदेश बड़ा है रूस (Russia) की ऊर्जा सप्लाई लाइनें अब पहले से ज्यादा खतरे में हैं। घटना से काला सागर (Black Sea) की सुरक्षा, वैश्विक तेल व्यापार और भू-राजनीतिक माहौल पर दूरगामी असर पड़ सकता है।
#RussiaUkraineWar #BlackSeaAttack #UkraineDroneAttack #OilTankerStrike #SeaDrone #UkraineSBU #ShadowFleet #RussiaOil #Geopolitics #BreakingNews #DefenseUpdates
~HT.96~PR.250~