मुंबई, महाराष्ट्र: साउथ स्टार धनुष और कृति सैनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी। फिल्म 'तेरे इश्क में' को देखने थिएटर्स पहुंचे दर्शकों से IANS ने खास बातचीत कर फिल्म को लेकर उनकी राय जानी। लोगों ने फिल्म 'तेरे इश्क में' को फुल पैसा वसूल बताते हुए, धनुष और कृति सैनन की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ करते नजर आए साथ ही लोग दोनों के बीच की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद करे रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के सॉन्ग को भी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। वहीं कुछ लोगों ने फिल्म की स्टोरी को कॉम्प्लिकेटेड बताते हु्ए उसे एवरेज बताया।
#TereIshqMein #Dhanush #KritiSanon #RomanticDrama #BollywoodRelease #MovieReview #AudienceReaction #TheatreBuzz #OnScreenChemistry #HitPerformances #PositiveReviews #ComplexStory #AverageStoryline #MusicReview #BoxOffice #NewBollywoodFilm #EmotionalRomance #CinemaExperience #IANSReview #FanReactions #FilmRelease #MumbaiAudience #IANS