Dharmendra की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ से जुड़ा एक इमोशनल वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में धर्मेंद्र द्वारा लिखी गई एक दिल छू लेने वाली कविता सुनाई देती है, जो उनके गहरे एहसास और जीवन की सादगी को बखूबी दर्शाती है। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, फैन्स भावुक हो गए और कमेंट्स में उनकी यादें ताज़ा करते नजर आए। कई लोगों ने लिखा कि धर्मेंद्र की आवाज और उनकी कविता में आज भी वही जादू है जो दिल को सीधे छू जाए। Watch Out
#dharmendra #Ikkis #entertainmentnews #filmibeat
~ED.118~