UP Hapur Fake Cremation: यूपी के हापुड़ में बृजघाट श्मशान घाट पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चार युवक अंतिम संस्कार के लिए ‘शव’ लेकर पहुंचे, लेकिन कपड़ा हटाते ही पता चला कि वह इंसान नहीं, बल्कि एक डमी पुतला था। जांच में खुलासा हुआ कि दिल्ली के एक युवक ने 50 लाख की इंश्योरेंस (Insurance Fraud) रकम पाने के लिए अपनी मौत का ड्रामा करने की कोशिश की। देखिए पूरी सच्चाई — कैसे श्मशान घाट में साज़िश पकड़ी गई और क्या है पुलिस की जांच।
#Hapur #UPNews #InsuranceFraud #BreakingNews #ShamshanGhat #DummyBody #CrimeNews #ViralNews
~HT.318~PR.89~