नकली नोटों का अवैध कारोबार भोपाल से प्रदेश के साथ महाराष्ट्र में चल रहा था। मौलाना, शिक्षक व व्यवसायी नोटों को खपा रहे थे। डॉक्टर प्रतिक नवलखे द्वारा टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी की आड़ में चल रहे नकली नोटों के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने नकली नोटों की छपाई करने वाला मास्टर माइंड डॉ. प्रतिक नवलखे और उसका हेंडलर व्यवसायी गोपाल उर्फ राहुल और शिक्षक दिनेश गोरे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अब तक 45 से 50 लाख के नकली नोट बाजार में चला दिए। आरोपियाें को सात दिन 1 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया।