Dharmendra Funeral Live: धर्मेंद्र के जाने पर रो पड़े Ajay Devgn, Social Media पर छलका दर्द!

Filmibeat 2025-11-24

Views 12

धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके गुजरने के साथ ही इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। उनके परिवार वालों ने उन्हें नम आखों से आखिरी विदाई दी। इसी के साथ फिल्मी दुनिया के तमाम सितारे उन्हें अलविदा कहने श्मशान पहुंचे जिनमें अमिताभ भी शामिल हैं। अजय देवगन ने लिखा, 'धरम जी के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनकी गर्मजोशी, उदारता और उपस्थिति ने कलाकारों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया। इंडस्ट्री ने एक दिग्गज खो दिया है... और हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसने हमारे सिनेमा की आत्मा को आकार दिया। ओम शांति ।'

#ajaydevgn #dharmendradeath #dharmendradied #filmibeat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS