Video: पोलियो मुक्त भविष्य का संकल्प, नौनिहालों को सुरक्षा कवच

Patrika 2025-11-23

Views 11

उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत रविवार को जवाहिर चिकित्सालय में हुई, जहां विधायक छोटूसिंह भाटी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम ने पोलियो बूथ पर मौजूद शिशुओं को खुराक पिलाकर अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। अभियान के उद्घाटन अवसर पर विधायक भाटी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं, ताकि भविष्य में कोई भी बच्चा पोलियो के खतरे से ग्रसित न हो।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवींद्र सांखला, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा और डॉ. भवानी शंकर ने भी बच्चों को खुराक पिलाई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभिभावकों को बताया कि पोलियो दो बूंद से होने वाला यह सुरक्षा कवच बच्चों को जीवनभर की विकलांगता से बचाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS