swm: नमोकार नगर में सीसी सड़क पर माफियाओं का कब्जा, प्रशासन मौन

Patrika 2025-11-23

Views 1.5K

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर नमोकार नगर में सीसी सड़क पर माफियाओं ने कब्जा जमा लिया है। कालोनियों में माफियाओं की ओर से बड़े-बड़े पत्थरों की स्लैब डालकर सड़क को तोड़ा जा रहा है। इससे न केवल सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि आमजन की सुविधा भी बाधित हो रही है।

ऐसा ही एक मामला सर्किट हाउस के पीछे स्थित नमोकार नगर में लटिया नाले के किनारे से लेकर सर्किट हाउस रोड से जीनापुर रोड का सामने आया है। यहां करीब एक वर्ष पहले सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। इस सड़क का शिलान्यास सवाईमाधोपुर विधायक एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किया था। सड़क बनने से स्थानीय लोगों को राहत मिली थी और क्षेत्र में आवागमन सुगम हुआ था। लेकिन अब यह सड़क माफियाओं की मनमानी का शिकार हो रही है। माफिया खुलेआम सड़क को नुकसान पहुंचा रहे हैं और प्रशासनिक तंत्र इस पर आंखें मूंदे बैठा है।
प्रशासन और खनिज विभाग पर सवाल
जिला प्रशासन और खनिज विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि विभाग माफियाओं के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है। सड़क निर्माण में खर्च हुई लाखों रुपए की सरकारी राशि अब बर्बाद होती दिख रही है। आमजन का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाएगी और क्षेत्रवासियों को फिर से आवागमन की समस्या झेलनी पड़ेगी।

लोगों में रोष, होते है परेशान

स्थानीय नागरिक महेन्द्र जैन, घनश्याम मीणा, कमल, राजेन्द्र प्रसाद आदि ने बताया कि सड़क बनने से बच्चों, बुजुर्गों और वाहनों के लिए सुविधा हुई थी, लेकिन अब पत्थरों की स्लैब डालकर सड़क को तोड़ने से लोगों में आक्रोश है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क को बचाया जाए। इसके अलावा भी कई कॉलोनियों में अवैध पत्थर सड़क पर डालकर पत्थर तोड़े जा रहे है। इससे लोगाें को आने-जाने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS