Trump–Mamdani Meeting के TOP 5 मोमेंट्स: ‘Trump एक Fascist’ से लेकर Trump–Mamdani के Bromance तक

Views 5

Trump–Mamdani Meeting: एक ऐसी ओवल ऑफिस मीटिंग में जिसे किसी ने आने से पहले कल्पना भी नहीं की थी, न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर-इलेक्ट ज़ोहन ममदानी — जो खुद को एक गर्वित डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट कहते हैं — राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बैठे दिखे। यह नज़ारा एक साथ अटपटा भी था और ऐतिहासिक भी।

#TrumpMamdaniMeeting #TrumpMamdani #NYCMayorElect #OvalOfficeMoments #TrumpWhiteHouse #MamdaniTrump #PoliticalTruce #UnexpectedMeeting #NYCPolitics #WhiteHouse2025 #BreakingPolitics #TrumpNews #MamdaniNews #NYC2025 #PoliticalSurprise #USPolitics #NYCMayor #NewYorkUpdates


इमिग्रेशन, अर्थव्यवस्था और विचारधाराओं पर वर्षों की तीखी बयानबाज़ी के बावजूद, ममदानी ने अपनी भारी जीत के बाद इस मुलाक़ात का अनुरोध किया — और दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर अप्रत्याशित रूप से समान सोच दिखाई।

ट्रंप के हैरान कर देने वाले गर्मजोशी भरे स्वागत से लेकर “जिहादी”, “फासिस्ट”, अफ़ोर्डेबिलिटी और यहां तक कि एयरप्लेन ट्रैवल पर हुई मज़ेदार बातचीत तक — इस मुलाक़ात ने 2025 की सबसे चौंकाने वाली राजनीतिक तस्वीर पेश कर दी। कैमरों ने हंसी, सहमति और उस कमरे में एक छोटी-सी "ट्रूस" कैद की, जो अक्सर टकराव के लिए जाना जाता है।

~HT.410~PR.152~

Share This Video


Download

  
Report form