Prashant Kishor ने बिहार चुनाव के बाद बड़ा बयान देते हुए राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। PK ने दावा किया कि चुनाव के दौरान महिलाओं के खातों में राशि भेजी गई और कहा कि यदि उनके आरोप गलत हों तो सरकार उन्हें जेल भेज दे। जन सुराज (Jan Suraaj) के संस्थापक ने अपनी अधिकांश संपत्ति और भविष्य की आय का 90% संगठन को दान करने की घोषणा की। उन्होंने 15 जनवरी से बड़े अभियान और राज्यभर में यात्रा शुरू करने का एलान भी किया है। इन बयानों के बाद यह चर्चा तेज है कि क्या गृह मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) कोई कार्रवाई करेंगे।
#PrashantKishor #JanSuraaj #BiharPolitics #PKStatement #SamratChoudhary #BreakingNews #PoliticalUpdate #BiharNews #ElectionDebate #LatestPolitics
~HT.410~ED.276~GR.124~