जामनगर की खिजड़िया बर्ड सेंचुरी बनी पर्यटकों का आकर्षण, माइग्रेटरी बर्ड्स को देखने पहुंच रहे लोग

IANS INDIA 2025-11-18

Views 9

जामनगर, गुजरात : दूर-दूर तक फैली हरियाली और कलरव करते पक्षी...ये खूबसूरत नजारा है जामनगर की विश्व प्रसिद्ध खिजड़िया बर्ड सेंचुरी का। बारिश के बाद सर्दियों के मौसम में खिजड़िया बर्ड सेंचुरी की खूबसूरती और ज्यादा निखर जाती है। इस बर्ड सेंचुरी में प्रवासी पक्षियों की 300 से ज्यादा प्रजातियां मिलती हैं। ये माइग्रेटरी बर्ड्स अफगानिस्तान, यूरोप, अफ्रीका, ईरान-इराक और साइबेरिया से लंबा सफर तय कर यहां पहुंचती हैं। जामनगर से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह पक्षी अभयारण्य करीब साढ़े छह वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैला है। सर्दियां शुरू होते ही यहां देश-विदेश से पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है। यहां पर्यटक सन-राइज और पक्षियों की अठखेलियों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। खिजड़िया बर्ड सेंचुरी का इकोसिस्टम इसे प्रवासी पक्षियों के लिए एक प्राकृतिक प्रजनन स्थल बनाता है। यहां एक ओर मीठे पानी की झीलें हैं तो दूसरी ओर खारे पानी के जलाशय और दलदली भूमि है। विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों और दूसरे वन्य-जीवों का दीदार करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक बर्ड सेंचुरी पहुंचते हैं और प्रकृति के मनमोहक नजारों को अपनी यादों में समेट कर ले जाते हैं।


#gujarat #birdsanctuary #ahmedabad

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS