थार रेगिस्तान में 'अखंड प्रहार', वायुसेना और थलसेना का दिखा दम, स्वदेशी तकनीक का प्रदर्शन

ETVBHARAT 2025-11-13

Views 3

राजस्थान के थार रेगिस्तान में भारतीय सेना ने अपना दम दिखाया. जावानों ने हेलिकॉप्टर से उतर कर दुश्मन के ठिकानों को नष्ट किया. वज्र, अपाचे, चेतक ने इनको कवर दिया..जगुआर लड़ाकू विमानों ने जबरदस्त हमला बोला. इसके साथ ही जैसलमेर में भारतीय सेना के युद्धाभ्यास ऑपरेशन त्रिशूल खत्म हुआ.

युद्धाभ्यास के आखिरी दिन थल सेना और वायुसेना ने दमखम दिखाया. तोपों ने दुश्मन के ठिकानों के अंदर तक घुसकर वार किया. कोर्णाक कोर की यूनिट ने आगे बढ़कर दुश्मन को चारों खाने चित किया. इस वक्त वायुसेन ने इनकी मदद की. इस अभ्यास में लाइव फायरिंग. रियल टाइम अटैक का प्रदर्शन हुआ

थार के धोरों में स्वदेशी तकनीक की धार दिखी. ड्रोन, रडार और काउंटर ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. युद्धाभ्यास में भारत की आत्मनिर्भरता और तकनीकी क्षमता को प्रदर्शित किया गया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS