swm news: एसीबी के हत्थे चढ़ा कृषि विभाग आत्मा का उपनिदेशक, घूस लेते धरा

Patrika 2025-11-11

Views 115

सवाईमाधोपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कृषि विभाग आत्मा के उपनिदेशक अनुपम गोयल को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी निरीक्षण रिपोर्ट के निस्तारण के बदले एक खाद-बीज दुकानदार से रिश्वत मांग रहा था। यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानसिंह चौधरी के नेतृत्व में दशहरा मैदान के सामने उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधक अभिकरण कार्यालय परिसर में की। उन्होंने बताया कि आरोपी हिण्डौनसिटी निवासी अनुपम गोयल, जो पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) के रूप में कार्यरत है,गंगापुरसिटी स्थित खाद-बीज की दुकान के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट देने की एवज में दुकानदार से रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर इसकी सूचना दी थी।

शिकायत का हुआ सत्यापन, फिर बिछाया गया जाल
एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और जब आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर सहमति जताई, तब मंगलवार शाम को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जैसे ही आरोपी ने दस हजार रुपए लिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की राशि भी बरामद की।

लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें

एसीबी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अनौपचारिक शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन ठोस साक्ष्य के अभाव में कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इस बार शिकायतकर्ता ने स्पष्ट रूप से रिश्वत मांगने की जानकारी दी और एसीबी ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की।
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की मुहिम
एएसपी ज्ञानसिंह चौधरी ने बताया कि एसीबी भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती से कार्रवाई कर रही है। सरकारी पदों पर बैठे अधिकारी यदि जनसेवा के बजाय निजी लाभ के लिए काम करते हैं, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगी जाती है, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1064 शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS