Dr Nabiha Ali Khan Troll: आज हम बात करने जा रहे हैं—एक ऐसा मामला जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। मामला है डॉ. नबीहा अली खान के ब्राइडल लुक का, जहाँ उन्होंने अपने शादी के अवसर पर जो आउटफिट और ज्वैलरी पहनी—उसकी कीमत सामने आने के बाद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
तो चलिए, इस पूरे मसले को सरल हिन्दी में समझते हैं—क्या हुआ, क्यों हुआ, और हमें इससे क्या सीख मिल सकती है।
#DrNabihaAliKhanwedding #PakistaniInfluencer #BridalLook #ViralWedding #Trolled #FunnyReactions #LuxuryWedding #PakistanNews
~PR.115~ED.118~