Sudan War Crisis : कौन है The Butcher of El-Fasher Abu LulU जिसे RSF ने किया Arrest

Views 22

Sudan War Crisis: सूडान में चल रहे गृहयुद्ध के बीच एक चेहरा पूरी दुनिया में चर्चित हो चुका है. लंबे घुंघराले बाल, दाढ़ी वाला चेहरा, कैमरे के सामने ठंडी मुस्कान… ये है अबू लुलु,असली नाम — ब्रिगेडियर जनरल अल-फ़तेह अब्दुल्लाह इदरीस। लूलू RSF का कुख्यात चेहरा बन गया था, एक ऐसी मिलिशिया जो पिछले डेढ़ साल से सूडान की सेना SAF से लड़ रही है। लेकिन बीते गुरुवार को जब RSF ने उसकी हथकड़ी लगी तस्वीर जारी की, तो पूरा सूडान सन्न रह गया। 26 अक्टूबर को एल-फाशर शहर पर RSF का कब्ज़ा हुआ. 18 महीने तक शहर घेराबंदी में रहा, और फिर जब सेना पीछे हटी,तो नरसंहार शुरू हुआ। सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क के मुताबिक़, अब तक कम से कम 1,500 नागरिकों की जान जा चुकी है। वीडियो सामने आए, अबू लुलु बेखौफ़ होकर मासूम लोगों को मारता नज़र आया। एक फुटेज में उसने एक रेस्टोरेंट मालिक से उसकी जाति पूछी, जब उसने जवाब दिया मैं बर्टी जनजाति से हूँ जो अरब नहीं हैं, तो अबू लुलु ने गोली मार दी। उसके सामने उस आदमी की रहम की गुहार भी बेअसर रही।

#SudanWar #ElFasher #AbuLulu #RSF #SudanCrisis #WarCrimes #Darfur #SudanConflict #BreakingNews #OneIndiaHindi

~HT.410~ED.276~GR.124~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS