Bihar Assembly Election Phase 1 में बड़ा आरोप! राजद ने दावा किया है कि मुजफ्फरपुर की साहेबगंज-98 विधानसभा सीट के बूथ संख्या-147 पर वोटर की मर्जी के बिना वोट डाले जा रहे हैं। पार्टी ने वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। राजद का कहना है कि यह लोकतंत्र और संविधान का खुला अपमान है। क्या चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर संकट मंडरा रहा है? देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए साहेबगंज में क्या है सच्चाई।
#BiharElection2025 #RJDNews #Sahebganj #Muzaffarpur #VotingScam #ElectionCommission #BiharPolitics #Democracy #Phase1Voting #ECIBihar
~HT.408~