न्यूयॉर्क के लोगों ने भारतवंशी ज़ोहरान ममदानी को अपना अगला मेयर चुन लिया और साथ ही डेमोक्रेट्स ने दो अहम राज्यपाल चुनावों में भी जीत दर्ज की। अमेरिकी मतदाताओं के इस फैसले को 2026 के मध्यावधि चुनावों से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए शुरुआती चेतावनी माना जा रहा है। देशभर में हुए कई मतदानों में शीर्ष मुकाबलों में डेमोक्रेटिक पार्टी की यह “क्लीन स्वीप” पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के हौसले को बढ़ाएगी जो ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद से लगातार दबाव में थे. अब ममदानी की जीत ने रिपब्लिकन खेमे में खतरे की घंटी बजा दी है। व्यापारिक तबके, रूढ़िवादी मीडिया और खुद ट्रंप के कड़े हमलों खासकर उनकी नीतियों और मुस्लिम पृष्ठभूमि को निशाना बनाने के बावजूद जोहरान ममदानी की यह जीत हुई। 34 साल के ममदानी कुछ ही समय पहले तक राजनीति में लगभग अंजान थे। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए हुए मुकाबले में पूर्व गवर्नर एंड्र्यू कुओमो को हराकर सबको चौंका दिया था और मंगलवार को उन्हें एक बार फिर मात दी। जोहरान ममदानी को 50.4 फीसदी जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एंड्र्यू कुओमो को 41.6 फीसदी वोट मिले.
#Trump #ZohraanMamdani #USPolitics #NewYorkMayor #OneIndia #Democrats #BreakingNews #AmericaElections #IndianOrigin #MuslimMayor #DonaldTrump #USNewsHindi #PoliticalChange
~ED.108~HT.408~