कोटखावदा. जयपुर ग्रामीण के कोटखावदा ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विमलपुरा में जर्जर स्कूल भवन के जमीजोद के आदेश तो हो गए,लेकिन नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए अभी राशि स्वीकृति नहीं होने से विद्यार्थियों को टिन शैड और पेड़ों के नीचे बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है।