क्या ब्लैक होल सच में सब कुछ निगलते हैं? #science #blackhole #info #know #knowledge #facts #tech

user1994 2025-11-04

Views 17

ब्लैक होल एक ऐसा खगोलीय पिंड है जो इतना घना होता है कि इसकी ग्रेविटी सब कुछ खींच लेती है, यहाँ तक कि रोशनी भी। सोचिए, एक तारे की मौत के बाद वो कैसे एक ब्लैक होल में बदल जाता है। जब वो अपने जीवन के अंत में पहुंचता है, तो वो अपनी ही ग्रेविटी के कारण खुद को समेट लेता है।

ब्लैक होल के चारों ओर एक सीमा होती है, जिसे इवेंट होराइजन कहते हैं। अगर आप इस सीमा के पार चले गए, तो वापसी का कोई रास्ता नहीं। ये एक तरह का एकतरफा दरवाजा है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि हमारे ब्रह्मांड में लाखों ब्लैक होल हैं, लेकिन अभी तक हम सिर्फ कुछ ही देख पाए हैं। और हाँ, ये सिर्फ विज्ञान की कहानी नहीं है, बल्कि ये हमारे ब्रह्मांड के रहस्यों में से एक है। तो अगली बार जब आप रात के आसमान में तारे देखें, तो सोचिए, कहीं वहाँ एक ब्लैक होल तो नहीं है, जो सब कुछ खींच रहा है!

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS