Arti Singh ने Shehnaaz Gill की फिल्म Ikk Kudi देखकर शेयर किया इमोशनल reaction

IANS INDIA 2025-10-31

Views 672

फेमस टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके साथ पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज कौर गिल नजर आ रही हैं।'बिग बॉस' सीजन 13 के सभी कंटेस्टेंट अब भी एक-दूसरे के अच्छे रिश्तों के लिए जाने जाते हैं। आरती अपनी 'बिग बॉस 13' की साथी शहनाज गिल की नई फिल्म 'इक कड़ी' की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि फिल्म को देखते वक्त उनकी आंखें नम हो गईं। फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में शहनाज के साथ गले लगते और उन्हें किस करते हुए फोटो शेयर किए। इसके अलावा पोस्ट में उन्होंने सिनेमा हॉल के बाहर की भी एक तस्वीर शेयर की है। शहनाज ने भी इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है।


#AartiSingh #ShehnaazGill #IkkKudi #BiggBoss13 #Bollywood #EmotionalPost #CelebrityBonding #ViralPhotos #HeartfeltMoments #ActressFriendship #EntertainmentNews #TrendingNow #IndianTelevision #FilmReview #ShehnaazFans #AartiAndShehnaaz #BiggBossMemories #ViralPost #FriendshipGoals #BollywoodUpdate #EmotionalReaction #ShehnaazGillFans

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS