Devuthani Ekadashi Puja Samagri 2025: देवउठनी एकादशी पूजा सामग्री लिस्ट,क्या क्या सामान लगता है ?

Boldsky 2025-10-31

Views 74

Devuthani Ekadashi Puja Samagri 2025: 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत किया जाएगा, हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देव उठनी एकादशी (जिसे प्रबोधिनी, हरि प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है) मनाई जाती है. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और सभी शुभ कार्यों की शुरुआत इसी दिन से होती है. साथ ही चातुर्मास का समापन भी हो जाता है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में इसे तुलसी विवाह और धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाता है. देवउठनी एकादशी के दिन देवों के जगाने के लिए घरों को सजाया जाता है और शाम के समय गीत गाकर देवों को जगाया जाता है और इसी के साथ फिर शुभ व मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं. आपकी पूजा में किसी भी तरह का कोई विघ्न ना आए, इसके लिए आप पूजा की पूरी सामग्री नोट कर लें. आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी पर देव जगाने की सामग्री लिस्ट…Devuthani Ekadashi Puja Samagri 2025: Devuthani Ekadashi Puja Me Kya Kya Saman Lagta Hai ?

#devuthaniekadashi2025 #devuthani2025 #devuthaniekadashi2024 #devuthaniekadashi2021 #devuthani_ekadashi_vrat_katha_12_november_2024 #devuthaniekadashivideo

~PR.111~CA.146~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS