मोंथा साइक्लोन से आंध्रप्रदेश में भारी तबाही, धान, केला और नारियल की फसलें तबाह, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने किया हवाई सर्वेक्षण

ETVBHARAT 2025-10-29

Views 17

चक्रवातीय तूफान मोंथा ने आंध्रप्रदेश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है.. जबकि दूसरे राज्यों में भी इसका असर देखा जा रहा है. आंध्रप्रदेश के डॉ बी आर अंबेडकर कोनासीमा जिले में तेज हवा से साथ हुई बारिश ने नारियल और केले की फसल को तबाह कर दिया है. जिले के अमलापुरम में तेज हवा की वजह से जहां-तहां बिजली के तार टूट गए.. जिससे वहां की बिजली गुल हो गई.. बिजली विभाग की टीमें बिजली आपूर्ति को ठीक करने में जुटी है। श्रीकाकुलम में मोंथा ने खेतों में लगी धान की फसलों को पूरी तरह तबाह कर दिया. आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मोंथा साइक्लोन प्रभावित बापटला,पालनाडु, कृष्णा, कोनासीमा  और एलुरू का हवाई सर्वे किया. मोंथा साइक्लोन मंगलवार को आंध्रप्रदेश के मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच पहुंचा.. तट पर पहुंचने के बाद तूफान कमजोर पड़ गया.. लेकिन इसका असर पड़ोसी राज्य तेलंगाना में भी देखा जा रहा है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS