Anupam Kher ने शेयर किया Switzerland से खास वीडियो, बोले 'Yash Chopra will always be the greatest'

IANS INDIA 2025-10-26

Views 4

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर इन दिनों स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियाँ मना रहे हैं और उन्होंने वहाँ बिताए समय को अपनी जिंदगी का सबसे खास पल बताया है। वे अक्सर अपने खास लम्हों को और अपनी थॉट को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करते हैं। उन्होंने हाल ही में वहां की झलक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। जिसमें वे स्विट्ज़रलैंड के जुंगफ्राउजोच रेलवे स्टेशन पर ‘यश चोपड़ा ट्रेन’ के पास नजर आ रहे हैं। अनपम खेर ने बताया कि ट्रेन पर लेट डायरेक्टर यश चोपड़ा के नाम को देखना उनके लिए एक अमेजिंग फीलिंग है।
बता दें स्विट्ज़रलैंड की गवर्नमेंट ने ग्रेट फिल्ममेकर यश चोपड़ा को यश चोपड़ा ट्रेन से ट्रिब्यूट किया था। फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने अपनी कई फिल्मों 'सिलसिला', 'चांदनी', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों में स्विट्ज़रलैंड के खूबसूरत नजारे दिखाए, जिससे इंडिया से वहाँ के टूरिज्म को बहुत बढावा मिला।


#AnupamKher #YashChopra #Switzerland #Jungfraujoch #YashChopraTrain #Bollywood #Vacation #Tribute #Tourism #Filmmaker #BollywoodLegend #IconicDirector #ScenicBeauty #IndianCinema #Travel #FilmingLocations #BollywoodFilms #Inspiration #EmotionalMoment #InstagramVideo #CinematicVision #SwissTourism

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS