IANS Exclusive: Kanwar Dhillon ने'Udne Ki Aasha' में अपने experience को बताया खास

IANS INDIA 2025-10-18

Views 4

अपनी दमदार एक्टिंग और ज़मीन से जुड़ी सोच के लिए जाने वाले टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों ने 'उड़ने की आशा' शोज से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को IANS के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि 'उड़ने की आशा' की कहानी और किरदार आम लोगों से जुड़े हैं और नेहा हरसोरा के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है। इंड्रस्ट्री में अपने दस साल के करियर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 18 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की थी और 'पंड्या स्टोर' और 'उड़ने की आशा' जैसे पॉपुलर शोज में काम किया। वे मानते हैं कि उन्होंने हर नये किरदार से सब कुछ धीरे-धीरे सीखा है और हर रोल ने उन्हें प्रोफेशनली और पर्सनली स्ट्रॉग बनाया है। कंवर ने अपने फादर एक्टर दीप ढिल्लों के बारे में भी चर्चा की। कंवर मानते हैं कि प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस जरूरी है। उन्हें अच्छा लगता है कि अब टीवी पर रियल लाइफ से जुड़ी कहानियां दिखाई जा रही हैं। साथ ही कंवर ने आगे म्यूजिक वीडियो और ओटीटी पर भी काम करने की इच्छा जाहिर की। दीवाली को वो सादगी से अपने परिवार के साथ मनाते हैं और पटाखों की बजाय दीए जलाने में यकीन रखते हैं।


#KanwarDhillon #UdanKiAasha #TVActor #IndianTelevision #NehaHarsora #OnscreenChemistry #ActingJourney #PandyaStore #RealLifeStories #FamilyValues #DiwaliVibes #OTTIndia #MusicVideos #GroundedPersonality #DeepDhillon #10YearsStrong #CareerGrowth #CharacterDevelopment #PersonalGrowth #WorkLifeBalance #StrongPerformance #RisingStar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS