सूर्य उपासना के महीने कार्तिक मास के अंतिम स्नान पर्व कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज के यमुना तट सुबह ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त से ही प्रयागराज के यमुना तट पर पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई, साथ ही दान पुण्य कर घर परिवार और देश के कल्याण की कामना की। आस्था की एक डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है।
#KartikPurnima #HolyBath #SpiritualIndia #Prayagraj #YamunaRiver #BrahmaMuhurat #Devotion#SacredDip #Pilgrimage #Faith #HinduFestival #IndianTraditions #SpiritualJourney #KartikSnan #FestivalOfFaith