27 साल बाद ‘Kuch Kuch Hota Hai’ की यादों में डूबे नजर आए Karan Johar

IANS INDIA 2025-10-16

Views 4

फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के सेट से जुड़ी कुछ प्यारी और दिलचस्प यादें ताज कीं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को आज 27 साल पूरे हो गए हैं और ये सेट प्यार, मस्ती और खुशियों से भरा हुआ था। करण ने इस मौके पर सेट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, करण, फराह खान, अर्चना पूरन सिंह और अनुपम खेर नजर आ रहे हैं। बता दें,'कुछ कुछ होता है' 16 अक्टूबर 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी।

#KaranJohar #KuchKuchHotaHai #ShahRukhKhan #Kajol #RaniMukerji #Karan #FarahKhan #ArchanaPuranSingh #AnupamKher

Share This Video


Download

  
Report form