Afghan FM Amir Muttaqi ने महिलाओं के बारे में दी सफाई, बोले-हर देश के अपने नियम

Views 5

Afghan FM Amir Muttaqi: अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताक़ी ने हाल ही में महिलाओं के अधिकारों को लेकर विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा, “हर देश के अपने नियम होते हैं और अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक पद्धतियों के अनुसार नीति बनाता है। मुत्ताक़ी के इस बयान को कई लोगों ने अफ़ग़ान महिलाओं के अधिकारों पर सीमाओं का संकेत माना है। अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासन के तहत महिलाओं की शिक्षा, कामकाजी जीवन और सार्वजनिक जीवन में भागीदारी पर पहले ही कई पाबंदियाँ हैं। विदेश मंत्री के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान अपनी परंपराओं और धार्मिक कानूनों के आधार पर नियम तय करता है, जो अन्य देशों की महिलाओं की स्वतंत्रता की नीतियों से अलग हो सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मुत्ताक़ी का बयान यह दर्शाता है कि तालिबान सरकार अंतरराष्ट्रीय दबाव और मानवाधिकारों के आलोचनों के बावजूद अपने दृष्टिकोण पर अड़े रहने का संकेत दे रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि अफ़ग़ान महिलाओं के अधिकारों को लेकर भविष्य में कोई बड़े बदलाव की संभावना फिलहाल कम है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी इस बयान पर मिश्रित प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कुछ देशों ने इसे अफ़ग़ान महिलाओं के लिए चिंताजनक बताया, जबकि तालिबान समर्थक इसे अपनी संस्कृति और धार्मिक पहचान की रक्षा के तौर पर देख रहे हैं।

#Afghanistan #AmirMuttaqi #WomenRights #Muttaqi #Taliban #InternationalNews #वनइंडिया #AfghanPolitics #HumanRights #AfghanWomen

~HT.410~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS