Cough Syrup Deaths: Chhindwara Cough सिरप कांड को लेकर PM Modi पर कैसे भड़के Jitu Patwari | Coldrif

Views 12

कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) से हुई मौतों के मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Madhya Pradesh Congress President) जीतू पटवारी ((Jitu Patwari) का कहना है कि 19 सितंबर को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Department) ने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) को सूचित किया था और उसी तरह मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग (state's Health Department ) को भी सूचित किया था।इसमें कहा गया था कि एक बीमारी के कारण बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि 19 तारीख से लेकर जिस दिन सरकार ने विशिष्ट दवाओं पर प्रतिबंध लगाया, तब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी थी...उन्होंने कहा कि इसका कारण भ्रष्टाचार है, क्योंकि ड्रग कंट्रोलर अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे। आज तक भी प्रधानमंत्री ने एक भी बयान जारी नहीं किया है। हमारा मानना ​​है कि जो कुछ हुआ है, उसे देखते हुए इसकी सीबीआई और एसआईटी जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि इस विशिष्ट दवा की बिक्री शुरू होने से लेकर अब तक कितने बच्चों की मौत हुई है।... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Central Health Ministry) और राज्य के स्वास्थ्य विभाग (state's Health Department) ने अपनी ज़िम्मेदारी क्यों नहीं निभाई। बच्चों की मौत का असली कारण क्या है (children's deaths) और इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है।

#chindwara #coughsyrup #jitupatwari #medicalnegligence #systemfailure #coughsyrupcase

Also Read

भोपाल में कांग्रेस का भावुक विरोध: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में 25+ मासूमों की मौत पर श्रद्धांजलि और कैंडल मार्च :: https://hindi.oneindia.com/news/bhopal/emotional-protest-by-congress-in-bhopal-chhindwara-cough-syrup-scandal-tribute-and-candle-march-1405061.html?ref=DMDesc

MP SIT का बड़ा एक्शन: जहरीले कफ सिरप से 23 मासूमों की मौत, फैक्ट्री मालिक रंगनाथन कैसे हुआ चेन्नई से गिरफ्तार :: https://hindi.oneindia.com/news/bhopal/mp-sit-action-poisonous-cough-syrup-factory-owner-ranganathan-govindan-arrested-from-chennai-1404213.html?ref=DMDesc

नागपुर में एक और बच्चे की मौत से आंकड़ा पहुंचा 18, जानिए 'कोल्ड्रिफ' सिरप ने कैसे चुराई मासूमों की सांसें—पूरा :: https://hindi.oneindia.com/news/bhopal/full-story-of-chhindwara-coldrif-syrup-case-another-child-dies-in-nagpur-taking-the-toll-to-18-1402965.html?ref=DMDesc



~CO.360~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS