Russia ने उड़ाया Ukraine का Naftogaz Power Grid, अंधेरे और ठंड से लोग परेशान, Putin

Views 16

रूस की सेना ने यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बनाया है. रूस ने पावर ग्रिड पर मिसाइलों की बौछार कर दी जिसने लाखों लोगों को अंधेरे में डाल दिया. तापमान शून्य से नीचे गिरने की वजह से हीटिंग आपूर्ति बाधित हो गई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रूस ने रात भर यूक्रेन के गैस नेटवर्क पर 2022 में पहली बार हमले के बाद से अपना सबसे बड़ा हमला किया है. कीव की सरकारी गैस ऑपरेटर कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है. इस हमले के बाद यूक्रेन की सुविधाओं का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ नुकसान गंभीर है. रूस ने करीब 35 मिसाइलें और 60 ड्रोन पूर्वोत्तर खारकीव इलाके और केंद्रीय पॉल्टावा में दागे. इसमें से कुछ को सफलतापूर्वक गिरा दिया गया। हालांकि कई मिसाइलें पावर ग्रिड को उड़ाने में कामयाब रहीं. यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि कई इलाकों में बिजली कटौती हुई, लेकिन और पूरा विवरण नहीं दिया। यूक्रेन की सरकारी गैस कंपनी नाफ़्टोगाज़ का कहना है कि दुश्मन ने युद्ध की शुरुआत के बाद गैस उत्पादन प्लांट पर सबसे बड़े पैमाने पर हमला किया है.

#Ukraine #RussiaUkraineWar #PowerOutage #EnergyCrisis #DroneStrike #MissileAttack #UkraineCrisis #RussiaAttacksUkraine #Naftogaz #WarNews

Share This Video


Download

  
Report form