Varun Dhawan ने शेयर कीं 'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' की BTS तस्वीरें, फैंस ने लुटाया प्यार

IANS INDIA 2025-10-04

Views 19

बॉलीवुड के फेमस एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है और वे इस फिल्म की शूटिंग के अपने यादगार पल याद कर रहे हैं। शनिवार को, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के BTS तस्वीरें शेयर कीं हैं। इन तस्वीरों में वरुण धवन कई अलग-अलग रूप में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वे बिना कुर्ता पहने बैठे हुए हैं। दूसरी तस्वीर में मिल्कशेक को एंजॉय करते दिख रहे हैं और वहीं तीसरी तस्वीर में वे अपने सूट रूम में आराम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं। वरुण पहले भी शशांक की फिल्मों ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में काम कर चुके हैं। फैंस उनकी इन BTS फॉटोज पर कमेंट सेक्शन में प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।


#VarunDhawan #SunnySanskariKiTulsiKumari #Bollywood #JanhviKapoor #ShashankKhaitan #FilmRelease #BehindTheScenes #BTS #MovieShoot #ActorMemories #InstagramPost #MoviePromotion #BollywoodActor #FilmDirector #NewMovie #Acting #Cinema #FilmIndustry #CoStar #MoviePremiere #FilmFans #FilmUpdates #IANS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS