Bigg Boss 19 Wild Card Entry: सलमान खान का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। आखिरकार दर्शकों का इंतजार 24 अगस्त को खत्म हो चुका है। विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 में जब टीआरपी गिरने लगती है तो मेकर्स कुछ ऐसा करते हैं जिससे दर्शकों के बीच फिर से उत्सुकता बढ़ जाती है। हाल ही में शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा ने बिग बॉस के घर में एंट्री की थी। अब शो में दो और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आने वाले हैं।
#DeepakChaharWildCardEntry #DeepakChaharWildCard #BiggBoss19WildCardEntry #DeepakChahar #MaltiChahar #BiggBoss19 #WildcardEntry #BiggBossSpeculation #CelebrityEntry #TVNews #RealityShowRumors #ChaharFamily #BiggBoss2025
~HT.410~PR.115~ED.120~