Sir Creek Dispute Story : क्या है सर क्रीक का मुद्दा जो भारत-पाकिस्तान के बीच बना नए टकराव की वजह

Views 5

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवादित सर क्रीक इलाका फिर से सुर्खियों में आ गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक में कोई भी शरारत की तो भारत का जवाब निर्णायक होगा। उन्होंने कहा कि यह जवाब इतना शक्तिशाली होगा कि “इतिहास और भूगोल दोनों बदल सकते हैं।” सिंह ने यह भी कहा कि भारत ने कई बार इस मुद्दे को संवाद और कूटनीति के जरिए सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान के इरादे अभी भी साफ नहीं हैं। हाल ही में सर क्रीक के पास पाकिस्तान द्वारा सैन्य आधारों का विस्तार उसकी मंशा को साफ करता है। सर क्रीक, पहली नजर में, केवल गुजरात और सिंध के बीच फैली 96 किलोमीटर लंबी दलदली और सुनसान भूमि लगती है। लेकिन यह संकरी खाड़ी दशकों से भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे जटिल विवादों में से एक का केंद्र रही है। यह इलाका न केवल भूगोलिक नजरिए से अहम है, बल्कि तेल और गैस संसाधनों, समुद्री सीमाओं और अरब सागर में खास आर्थिक क्षेत्रों (EEZs) के निर्धारण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अब, जब पाकिस्तान ने इस इलाके में सैन्य उपस्थिति बढ़ाई है और भारत ने किसी भी शरारत पर “निर्णायक प्रतिक्रिया” देने की चेतावनी दी है, सर क्रीक फिर से दोनों देशों के लिए सुरक्षा और रणनीति का प्रमुख मुद्दा बन गया है।

#SirCreek #IndiaPakistanTension #SIRCREEKISSUE #RajnathSingh #MilitaryAlert #Geopolitics #StrategicDispute

~ED.108~HT.408~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS