फाइनली Bigg Boss 19 के घर में वह धमाका होने वाला है जिसका इंतजार था! Nehal Chudasama और Tanya Mittal आमने-सामने भिड़ गई हैं। सीक्रेट रूम से लौटने के बाद नेहल ने लगातार तान्या के खिलाफ माहौल बनाया। प्रोमो (Promo) में दिखाया गया कि तान्या ने अपने स्ट्रगल की बात रखी, तो नेहल ने करारा जवाब दिया। पूरा घर इस लड़ाई में शामिल हो गया और अमल मलिक भी चिल्ला पड़े – “अरे चुप हो जाओ।” सोशल मीडिया पर वीडियो Viral हो चुका है और #NehalChudasama और #TanyaMittal ट्रेंड कर रहे हैं। Watch Out
#biggboss19 #nehalchudasama #tanyamittal #biggbossdrama #entertainmentnews #filmibeat
~ED.348~HT.408~