भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया। दुबई के मैदान में खेले गए इस हाई-वोल्टेज फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी टीम को मात दी। मैच के बाद एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने कहा –हाँ, पाकिस्तान इस बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया। दिल टूटा है लेकिन मैच बहुत रोमांचक और मनोरंजक रहा। स्टेडियम में हर पल सांसें थमी हुई थीं। भारत की जीत काबिल-ए-तारीफ है। हम उम्मीद करते हैं कि अगली बार पाकिस्तान और मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा… और हाँ, हमारे लिए तो 'मौका ही मौका' है।"
#AsiaCup2025 #IndiaVsPakistan #INDvsPAK #CricketFinal #MaukaMauka #CricketFans #IndiaWin #PakistanCricket
~HT.96~GR.122~