Tamil Nadu Stampede Video: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नामक्कल (Namakkal) में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में करीब 30 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं। रैली में भारी भीड़ के कारण स्थिति बेकाबू हो गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो दिल दहला देने वाले हैं। एक्टर विजय की राजनीतिक पार्टी TVK की यह रैली अब सवालों के घेरे में आ गई है। प्रशासनिक चूक और भीड़ प्रबंधन की विफलता ने सबको झकझोर दिया है।
#TamilNadu #Vijay #TamilNaduStampede #VijayRally #TamilNaduStampede #TVK #VijayPolitics #NamakkalTragedy #VijayNews #TamilNews #StampedeVideo #BreakingNews #ViralVideo
~HT.410~PR.250~ED.276~