8th Pay Commission: इस दिवाली केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दोहरी राहत लेकर आ रही है। 8वें वेतन आयोग के तहत DA (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान होने वाला है, जो त्योहारों पर उनकी सैलरी में बढ़ोतरी का कारण बनेगा। GST के बाद इस DA वृद्धि से कर्मचारियों की आय में सीधे सुधार होगा, जिससे उनका खर्चा कम होगा और त्योहार और भी खास बन जाएगा। नई सैलरी में DA बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को बेहतर आर्थिक स्थिति का लाभ मिलेगा। जानिए कितनी होगी नई DA और सैलरी, और इस त्योहार पर सरकारी कर्मचारियों के लिए क्या खुशखबरी है।
#8thPayCommission #DAHike #CentralEmployees #DiwaliBonus #SalaryIncrease #GSTImpact #GovernmentJobs #PayCommissionUpdate #DearnessAllowance #FestiveRelief
~HT.410~PR.250~ED.276~GR.124~