बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है...एनडीए ने सीएम फेस के लिए एक बार फिर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है...लेकिन सबसे बड़े विपक्षी गठबंधन की तरफ से अभी सीएम फेस का ऐलान नहीं हुआ है...महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी जहां तेजस्वी यादव को सीएम फेस बता रही है...लेकिन कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस पर कुछ खुलकर नहीं कहा जा रहा है। जिसे लेकर बीजेपी हमलावर है।
#tejashwiyadav, #biharassemblyelection2025, #tejashwiyadavviralvideo, #mahagathbandhanseatsharing, #TejashwiYadavCMfaceViralVideo