पीएम मोदी (PM Modi)और भोपाल सांसद की अपील पर शहर के व्यापारियों ने स्वदेशी (Swadeshi) के बोर्ड लगा दिए हैं, इनमें लिखा गया है कि यहां स्वदेशई का सामान मिलता है। इसे लेकर भोपाल (bhopal) के खुदरा व्यापारी संघ के महामंत्री विवेक साहू (vivek sahu) ने वनइंडिया के साथ खास बातचीत की और उन्होंने स्वदेशी (Swadeshi) का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी सामान खरीदने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और भारत की उन्नति होगी।”इतना ही नहीं भोपाल व्यापारी संघ ने अमेरिका (America) की कंपनियों पर अधिक टैरिफ लगाने की अपील की।वनइंडिया हिंदी के संवाददाता एलएन मालवीय ने इस मुद्दे पर भोपाल व्यापारी संघ (Bhopal Traders Association) के महामंत्री विवेक साहू (vivek sahu) से खास बातचीत की।
#SwadeshiCampaign #Swadeshi #SwadeshiMela #MPNews #Bhopal #Bhopal #CMMohanYadav #MPNews #HarGharSwadeshi #AlokSharma #news #Bhopal #MPNews #madhyapradesh
~HT.178~CO.360~ED.106~GR.124~