Pakistan-Saudi Arabia Defence Deal: भारत ने पाकिस्तान-सऊदी अरब रक्षा समझौते (Pakistan-Saudi Arabia Defence Pact) पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत को इस समझौते की जानकारी पहले से थी और वह इसके प्रभाव का आकलन कर रहा है। यह समझौता नाटो-जैसे गठबंधन की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो क्षेत्रीय संतुलन और भारत की रणनीतिक नीति को प्रभावित कर सकता है। सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच रक्षा सहयोग भारत के लिए सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि खाड़ी में कूटनीतिक रिश्तों की दिशा भी तय करेगा। क्या भारत अपनी नीति बदलेगा? जानिए पूरी जानकारी इस वीडियो में।
#Pakistan #SaudiArabia #PakistanSaudiArabiaDefenceDeal #IndiaPakistan #SaudiArabia #DefenceDeal #Geopolitics #MEAIndia #ShehbazSharif #MohammedBinSalman #IndiaForeignPolicy #StrategicShift #SouthAsiaSecurity
~HT.178~PR.250~ED.110~