एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अनसीन साइड की दो फोटो और एक वीडियो शेयर की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों और वीडियो में एक्ट्रेस न सिर्फ राइडिंग गियर में नजर आ रही हैं बल्कि पहाड़ों के बीच बाइक राइड भी करती दिख रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो फातिमा सना शेख रिसेंटली फिल्म 'आप जैसा कोई' और फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में नजर आई हैं। वहीं अब वो जल्द ही 'गुस्ताख इश्क' में नजर आएंगी।
#FatimaSanaShaikh #FatimaSanaShaikhInstagram #FatimaSanaShaikhInstaPost #FatimaSanaShaikhBikeRide #FatimaSanaShaikhandBike #FatimaSanaShaikhridebikeinmountains #FatimaSanaShaikhInstavideo