भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच आज रात खेला जाएगा, लेकिन पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार इस मैच को लेकर गुस्सा और नाराजगी हैं। हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने BCCI और इंडियन क्रिकेटर्स पर कहा कि मैं उन्हें भारतीय तक नहीं कह पाऊंगी। जबकि गुजरात के भावनगर से पीड़ित परिवार की मानें तो मैच तो दूर किसी भी तरह का संबंध रखना भी गलत है।
#Indvspak2025, #asiacup2025, #pahalgamattack, #indiapakistanmatch, #cricketnews, #pahalgamvictims, #asiacuphighlights, #indiacricket, #pakistancricket, #cricketcontroversy