Maniesh Paul की डांस रील पर Neha Dhupia और Varun Dhawan ने किए मजेदार comments

IANS INDIA 2025-09-14

Views 69

जाने-माने एक्टर मनीष पॉल और एक्ट्रेस नेहा धूपिया के बीच एक कॉमिक कमेंट ने सोशल मीडिया पर उनके फैंस का ध्यान खींचा है। दरअसल, मनीष पॉल के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर नेहा ने जवाब दिया। इस जवाब पर मनीष का 'आ रहा हूं तेरे घर' कमेंट से उनके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। रविवार को मनीष ने अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के सॉग 'बिजुरिया' पर एक मजेदार डांस रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस वीडियो में मनीष पॉल ब्लैक पायजामा, ब्लैक कैप और ग्रीन शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी भी हैं, जो स्ट्रिप शर्ट और ग्रे पैंट में दिख रहे हैं। दोनों वीडियो में इस सॉग के हुक स्टेप्स करते दिखे। वीडियो में मनीष और अंगद की केमिस्ट्री और एनर्जी इतनी जबरदस्त है कि फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं।

#ManieshPaul #NehaDhupia #AngadBedi #VarunDhawan #SunnySanskariKiTulsiKumari #Bijuria #ViralReel #BollywoodDance #InstagramReel #CelebrityFun #ReelTrend #TrendingNow #BollywoodStyle #FunnyReel #DanceChallenge #ViralVideo #HookStep #EntertainmentBuzz #ComicTiming #CelebBanter #SocialMediaTrend #BollywoodVibes #ians

Share This Video


Download

  
Report form