कौन हैं Tommy Robinson? जिसने London में Islam और Migrant के खिलाफ मोर्चा खोल दिया | वनइंडिया हिंदी

Views 22

Tommy Robinson: ब्रिटेन (Britain) में पिछले कुछ समय से प्रवासन (Anti-Migrant London) , इस्लामोफोबिया और सुरक्षा के मुद्दे लगातार गरमा रहे हैं. ऐसे में टॉमी रॉबिन्सन (Tommy Robinson) जैसे शख्स का हजारों लोगों को सड़कों पर खड़ा कर लेना यह दिखाता है कि उनकी पकड़ अब भी मजबूत है. यह सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि ब्रिटेन की बदलती राजनीति और समाज में बढ़ते ध्रुवीकरण का आईना भी है. दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां और जुबां पर सरकार विरोधी नारे हैं. कोई यूनियन फ्लैग लेकर आया है तो किसी के पास लाल-सफेद सेंट जॉर्ज क्रॉस झंडे हैं. ये लोग सेंट्रल लंदन में एंटी-इमिग्रेशन मार्च के तहत एकजुट हुए हैं. जिसे 'यूनाइट द किंगडम' मार्च का नाम दिया गया है. इस दक्षिणपंथी प्रदर्शन में 100,000 से ज्यादा लोग शामिल शामिल हुए।

#TommyRobinson #londonprotest #antimigrantrally

~PR.88~ED.106~GR.124~HT.96~

Share This Video


Download

  
Report form