Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ में इस वक्त कुनिका के नाम के ही चर्चे हो रहे हैं। किसी के लिए वो मां समान हैं, तो किसी की मां पर अटैक कर वो शो में सबकी गालियां खा रही हैं। आधे से ज्यादा घर इस वक्त कुनिका के खिलाफ है। तान्या मित्तल को लेकर उन्होंने जो कमेंट्स किए हैं, उसके बाद गौरव खन्ना, अमाल मलिक और जीशान कादरी ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। इसके बाद कुनिका के सपोर्ट में अब दूध वाला कम्युनिटी उतर आई है। अब दूध वालों का इस मामले से क्या कनेक्शन है? चलिए ये भी जान लेते हैं।
#BiggBoss19, #KunickaaSadanand, #AyaanLall, #DoodhwalaCommunity, #ZeeshanReply, #RealityShowDrama, #BB19, #BiggBossDrama, #KunickaaSadanandSon #KunickaaSadanandDoodhwalaCommunity
~HT.318~PR.115~ED.118~