'Rangeela' के 30 साल पूरे होने पर Urmila Matondkar ने शेयर किया dance वीडियो

IANS INDIA 2025-09-08

Views 22

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'रंगीला' ने सोमवार को 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने पोस्ट के जरिए अपने दिल की बातें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे मशहूर गाने 'रंगीला रे' पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडयो में उर्मिला चुलबुले अंदाज के साथ डांस करती दिख रहीं हैं। उनके क्यूट एक्सप्रेशंस में उनका पुराना अंदाज साफ झलक रहा है। उन्होंने ब्लू और व्हाइट कलर की प्रिंटेड ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस वियर किया हुआ है, जिनमें वे बहुत प्यारी नजर आ रही हैं। राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में उर्मिला के अलावा, आमिर खान और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे।

#Rangeela #UrmilaMatondkar #30YearsOfRangeela #BollywoodClassic #AamirKhan #JackieShroff #RamGopalVarma #RangeelaRe #IconicFilm #BollywoodDance #90sBollywood #EmotionalPost #Throwback #Celebration #IndianCinema #CultMovie #FilmMusic #DanceVideo #Nostalgia #FilmAnniversary #ActressTribute #CinematicJourney,#ians

Share This Video


Download

  
Report form