ब्लैक आउटफिट में दिखा Nia Sharma का stunning लुक

IANS INDIA 2025-09-08

Views 17

टेलीविजन जगत की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा अपने स्टाइलिश लुक्स और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कीं। निया की इन तस्वीरों में फैशन सेंस और ट्रेंडी लुक बखूबी नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। इन तस्वीरों में वे ऑल-ब्लैक गेटअप में नजर आ रही हैं, जो उनकी बोल्ड और स्टाइलिश पर्सनैलिटी को उभार रहा है। पहली तस्वीर में निया ने ब्लैक टॉप के साथ स्टाइलिश ब्लैक चश्मा पहना हैं, जिसमें वे हल्की-सी मुस्कान के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं। उनके खुले बाल और मिनिमल मेकअप ने लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। दूसरी तस्वीर में निया ने अपनी सैंडल की झलक दिखाई। बाकी तस्वीरों में निया एयरपोर्ट और एरोप्लेन में नजर आ रहीं हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो निया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आए शो 'काली- एक अग्निपरीक्षा' से की थी। बाद में वे 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'जमाई राजा' और 'नागिन' जैसे शोज में नजर आई थीं। इसके अलावा, वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती हैं। निया हाल ही में सेलिब्रिटी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स : अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में भी दिखाई दी थीं।


#NiaSharma #FashionGoals #BoldLook #BlackOutfit #StyleIcon #TrendyLook #AirportStyle #SelfieQueen #MinimalMakeup #OpenHair #InstaStyle #TVActress #GlamorousLook #StunningAppearance #SocialMediaStar #NaaginFame #JamaiRaja #TelevisionStar #LaughterChefs #CelebrityStyle #AllBlackLook #QueenOfStyle, #ians

Share This Video


Download

  
Report form