GST Rates Cut: जीएसटी घटने के बाद Tata, Mahindra, Renault ने घटाए दाम, कितना फायदा | वनइंडिया हिंदी

Views 2

GST Rates Cut: जीएसटी काउंसिल (GST Council) की ओर से टैक्स स्लैब घटाने के फैसले का सीधा असर आम खरीदारों पर पड़ेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि 22 सितंबर से मारुति सुजुकी अल्टो जैसी किफायती कारों की कीमतों में 45,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की कमी आएगी. वर्तमान में अल्टो की शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये है, जो सुधार के बाद और किफायती हो जाएगी. जीएसटी सुधार का असर केवल आम कारों तक सीमित नहीं है, बल्कि मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियों पर भी पड़ेगा. महिंद्रा (Mahindra), टाटा (Tata) और रेनोल्ट इंडिया (Renault India) ने तो दामों में कटौती का ऐलान कर दिया है.

#GST #GSTRatesCut #TataMotors #Mahindra #Renault #CarPriceDown #CarTax #TataMotorsPrice #MahindraPrice #RenaultPrice

Share This Video


Download

  
Report form